WhatsApp Telegram

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022

Join Our WhatsApp Channel

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022  कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 Last Date- राजस्थान के बालिकाओं के लिए खुशखबरी राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के ऑनलाइन फॉर्म 20th October 2022 to 21th December 2022 तक आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनासे संबंधित जानकारी जैसे स्कूटी के ऑनलाइन फॉर्म के लिए योग्यता, स्कॉलरशिप , सिलेक्शन प्रोसेस , फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता रहेगी आदि की जानकारी इस आर्टिकल में बता हु। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

 Important Dates

Name of the Organization कॉलेज शिक्षा विभाग
Scholarship Form Start Date 20th October 2022
Scholarship Form Last Date 21th December 2022
Type of Scheme Raj School ship Scheme
Article Category Raj Govt Scheme
Official Website www.hte.rajasthan.gov.in

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022

सरकार ने इस समस्या को देखते हुए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के माध्यम से मेधावी छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिए मुफ्त स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 के अंतगर्त अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईबीसी और अल्पसंख्यक लड़कियों को प्रोत्साहित करा जाएगा।

 

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Eligibility Criteria
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान सरकार द्वारा आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया या फिर उससे कम होनी चाहिए और आवेदक के माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
  • राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • यदि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने में एवं ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच अंतराल है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केवल SC/ST/OBC/अन्य अल्पसंख्यक समूह एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • वह बालिका है जो पहले से किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ ले कर चुकी है वह कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। लेकिन यदि बालिका द्वारा पहले TAD डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में मिले हुए अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी है वह बारहवीं कक्षा के अंकों पर ₹40000 की नकद राशि लेने के पात्र है।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Scholarship Amount / Benefits
  • राजस्थान सरकार के कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभ उन सभी छात्राएं जो अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी से हैं वह ही उठा सकती है।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के तहत हर साल 10000 से अधिक बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा और राज्य के हर एक जिले में स्कूटी की संख्या निश्चित की गई है।
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 के द्वारा बालिका शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी और निजी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं भी आवेदन करके लाभ उठा सकेंगी।
  • इस योजना के तहत चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की नकद राशि देने का भी प्रावधान निर्धारित किया गया है।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Selection Process 
  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा पात्रता के अनुसार संबंधित श्रेणी में आवेदन किया जाएगा, और आवेदन स्वीकार करने के लिए विभाग के माध्यम से एक कॉमन पोर्टल विकसित होगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच करके महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नोडल अधिकारी को फॉरवर्ड किया जाएगा ताकि नोडल अधिकारी सभी आवेदन पत्रों की जांच और जिलेवार वरीयता सूची तैयार करके निर्धारित तिथि मैं आयुक्त कार्यालय को फॉरवर्ड करे।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करते समय आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इस योजना के तहत छात्रों द्वारा एक से अधिक श्रेणी में भी आवेदन किया जा सकता है और सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर को इस तरह से विकसित किया गया है कि किसी एक आधार नंबर या जन आधार नंबर की एक ही स्वीकृति की जाएगी।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन की विस्तृत विवरण एवं दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, और हर एक विभाग के माध्यम से मिले आवेदनों और दस्तावेजों की जाँच की जाएगी उसके बाद ही उन आवेदनों को सुविकार किया जाएगा।
  • इस योजना के कार्यान्वयन की जिला स्तरीय समीक्षा भी होगी और यह समीक्षा जिला कलेक्टर के माध्यम से की जाएगी।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Required Documents 
  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
 How To Apply Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022
  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का चयन कर देना है और अब आप जान आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपको संबंधित जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज कर देना है और आपको लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर देना है और आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर देना है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया की पूरी हो जाएगी।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Total Number By Cast 
कैटेगरी कुल स्कूटी दिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC 1000 10
ST 6000 25
EBC 600 06
Minority 750 08
TSP Region 2412 13
NON TSP Region 2499 12
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Total Number By District
जिलों के नाम Science Commerce Arts
अजमेर 20 3 28
अलवर 20 3 28
बांसवाड़ा 20 3 28
बरन 20 3 28
बाड़मेर 20 3 28
भरतपुर 20 3 28
भिलवाड़ा 20 3 28
बीकानेर 20 3 28
बूंदी 20 3 28
चित्तोड़गढ़ 20 3 28
चुरू 20 3 28
दौसा 20 3 28
ढोलपुर 20 3 28
डूंगरपुर 20 3 28
हनुमानगढ़ 20 3 28
जैसलमेर 20 3 28
झालौड़ 20 3 28
झालावाड़ 20 3 28
झुंझुनु 20 3 28
जोधपुर 20 3 28
करौली 20 3 28
कोटा 20 3 28
नागौर 20 3 28
प्रतापगढ़ 20 3 28
राजसमंद 20 3 28
स्वाई मादोपुर 20 3 28
सिकार 20 3 28
सिरोही 20 3 28
श्रीगंगानगर 20 3 28
टोंक 20 3 28
उदयपुर 20 3 28
Also Read 
काली बाई भील स्कूटी योजना 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमारे इस वीडियो में देखें – Watch Now
Important Links
Online Form Apply Here
Download Official Notification
Check Latest Rajasthan Govt Scheme 2022 
Check Latest Scholarship Form 2022
Official Website 
Also Read 
Latest Rajasthan Exam /Jobs Update
Latest Rajasthan Exams Syllabus 2022
Rajasthan Exam Best Books Reviews
Topic Wise Rajasthan GK Questions Answer 
Rajasthan Exams Previous Year Paper
Rajasthan Exams Admit Card 2022
Latest Rajasthan Exams Results 2022
Rajasthan Jobs  Salary Chart
Latest All Rajasthan University Update
Latest Board Update 
Latest Rajasthan Govt Yojana Update 
Latest Rajasthan Entrance Exam Update 

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Helpline Number

Department Of College Education- Jaipur- 0141-2706106

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Frequently Asked Questions

 1.Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 आवेदक की वार्षिक आय कितने  रूपये से कम होनी चाहिए ?

उतर:- 2,50,000 (दो लाख पचास हजार)

2.Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 क्या दस्तावेद चाइये ?

उतर:-आधार कार्ड,12वीं कक्षा की मार्कशीट,जनाधार या भामाशाह कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,बीपीएल राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र,ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र

3.Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 में आवेदन केसे करे ?

उतर:- आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है

 

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel